Tag

doon sanskriti

307 लोगों ने कराई ह्रदय रोगों की निःशुल्क जांच

अमर उजाला फाउंडेशन, हर्षल फाउंडेशन, इनर व्हील क्लब वेस्ट और दून संस्कृति की ओर से जीएमएस रोड स्थित होटल सैफ्रान में आयोजित दो दिवसीय मुफ्त ह्रदय रोग जांच शिविर के पहले दिन कुल 307 मरीजों का परीक्षण किया गया. शिविर में मरीजों का फ्री ब्लड शुगर और ईसीजी चेकअप भी किया गया.