आपत्ति आने पर हेल्पलाइन नंबरों का प्रयोग करें

31 जनवरी, 18 को अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से उन्नाव के गीतापुरम स्थित न्यू एरा इंटर कॉलेज में आयोजित पुलिस की पाठशाला में एसपी पुष्पांजलि ने बेटियों को बेहिचक आजादी के साथ रहने के लिए प्रेरित करते हुए डायल 100 और वीमेन पॉवर लाइन 1090 की जानकरी देते हुए पुलिस अधिकारियों के नंबर भी सांझा किए. ;एसपी पुष्पांजलि ने पुलिस की भूमिका, कानून के पालन और इसमें छात्रों और समाज के सहयोग को लेकर संवाद किया और विद्यार्थियों को सवाल पूछने का भी मौका दिया.