डीडीपीएस में पुलिस की पाठशाला

अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा दिनांक 15 फरवरी ,18 (गुरूवार) को डीडीपीएस स्कूल, अशोक नगर, गाजियाबाद में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया. पुलिस की पाठशाला को एसएसपी एच. एन. सिंह ने संबोधित किया. कार्यक्रम संचालिका चिंका कपूर ने अमर उजाला फाउंडेशन की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस और छात्राओं को एक साथ लाकर जागरूकता लाने का सराहनीय प्रयास हैं. इस मौके पर छात्र-छात्राओं को पुलिस अधिकारियों से सीधे सवाल पूंछने का भी मौका प्राप्त हुआ.