12:56 pmEditor Team0AUF in News, Blood Donation, Ghaziabad, Photo Gallery दुहाई में 42 लोगों ने किया महादान अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा 05 मार्च (सोमवार) को दुहाई गांव, मुरादनगर, गाजियाबाद में ग्रामीणजनों के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में एमएमजी अस्पताल, गाजियाबाद के ब्लड बैंक की टीम मौजूद रही और कुल 42 लोगों ने रक्तदान किया. Amar Ujala, amar ujala csr, Amar Ujala Foundation, Amar ujala foundation activities, auf, Blood Bank, Blood connect, Blood Donation Camp, MMG Blood Bank, MMG Ghaziabad, MMG Hospital, ngo working in health sector