पीरुमदारा में 74 मरीजों का किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से बीआरसी पीरुमदारा, रामनगर में बृहस्पतिवार को आयोजित एकदिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में 74 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाइयां प्रदान की गई. गांव की बुजुर्ग महिलाओं ने अमर उजाला फाउंडेशन के प्रयास की सराहना की. शिविर में उजाला हेल्थ केयर द्वारा संचालित जीवन रेखा अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने मरीजों का परीक्षण किया.