देहरादून में 400 लोगों के ह्रदय की मुफ्त जांच

अमर उजाला फाउंडेशन, हर्षल फाउंडेशन, इनर व्हील क्लब वेस्ट और दून संस्कृति की ओर से जीएमएस रोड स्थित होटल सैफ्रान में आयोजित दो दिवसीय मुफ्त ह्रदय रोग जांच शिविर के दूसरे दिन कुल 400 मरीजों का परीक्षण किया गया. शिविर में मरीजों का फ्री ब्लड शुगर और ईसीजी चेकअप भी किया गया.