सेक्टर-50 में रक्तदान शिविर रविवार को

अमर उजाला फाउंडेशन के रक्तदान महादान अभियान के तहत 19 नवम्बर, 2017 (रविवार) को एफ-8, सागर प्रेसीडेंसी, सेक्टर- 50 में आर.डब्ल्यू.ए. के सहयोग से एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा हैं. शिविर आरडब्ल्यूए ऑफिस में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा. इसमें संयुक्त राज्य जिला चिकित्सालय, नोएडा के ब्लड बैंक की टीम मौजूद रहेगी. आरडब्ल्यूए के महासचिव विनय शर्मा ने बताया कि शिविर की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं. लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक किया जा रहा हैं. कोई भी व्यक्ति जो 18 से 60 वर्ष तक की उम्र के हैं, जिनका वजन 45 किलोग्राम से अधिक है, रक्तदान कर सकते हैं. रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती हैं. जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. हृदयमणि लवानिया ने कहा कि आज भी हमारे देश में रक्तदान को लेकर कई तरह की भ्रांतियां हैं. इसलिए बहुत कम लोग रक्तदान करते हैं.