मधुमेह से लड़ाई के लिए जागरूकता रैली
अमर उजाला फाउंडेशन और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर प्रदेश के करीब 45 शहरों में मधुमेह रोग के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 2.6 लाख लोगों ने इस रैली में भाग लिया. इस दौरान विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा जगह-जगह नुक्कड़ नाटक, वाद-विवाद प्रतियोगिता, नाटकों का मंचन, हस्ताक्षर अभियान, कैंडल मार्च व प्रश्नोत्तरी के माध्यम से मधुमेह के प्रति जागरुक किया गया.
इस मौके पर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. रैली में विद्यार्थी जोश और उत्साह से नारे देते हुए हाँथों में डायबीटीज के प्रति जागरूकता वाली स्वनिर्मित तख्तियां लेकर चल रहे थे. एन.सी.सी. कैडेट्स, विद्यार्थी, शिक्षक, चिकित्सक व कई सामाजिक संस्थाओं का भरपूर सहयोग रहा. लखनऊ में 6000, इलाहाबाद में 5000, झाँसी में 4000, मेरठ में 3000, सहारनपुर में 2500, वाराणसी में 5000, अलीगढ में 3000 व कानपुर में 4000 लोगों ने इस जागरूकता रैली में भाग लिया. कुछ जगहों पर लोगों की निःशुल्क डायबीटीज और ब्लड प्रेशर की जांच भी की गई.
इन शहरों में लोगों ने जागरूकता रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, संतकबीरनगर, कुशीनगर, देवरिया, सिद्धार्थनगर, बस्ती, मथुरा, फतेहपुर, चित्रकुट, जौनपुर, चंदौली, भदोही, आगरा, इलाहाबाद, मिर्जापुर, फ़ैजाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, अमरोहा, अलीगढ, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, अम्बेडकरनगर, हरदोई, इटावा, कानपुर, उन्नाव, लखीमपुरखीरी, बहराइच, ललितपुर, गोरखपुर, झाँसी, बाँदा, मैनपुरी, वाराणसी, महाराजगंज, संभल, कौशाम्बी, नोएडा व बरेली.
अन्य शहरों में रैली 25 नवम्बर को आयोजित की जाएगी.
 
						
						



