लोगों ने मर्म चिकित्सा को वरदान बताया
अमर उजाला फाउंडेशन एवं आरोग्यम फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मर्म चिकित्सा शिविर एवं योग महोत्सव में बुधवार को जबर्दस्त भीड़ रही. विश्वविख्यात मर्म चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. सुनील जोशी और उनकी टीम ने 350 से अधिक मरीजों की मर्म चिकित्सा पद्धति द्वारा इलाज़ किया.
योग सत्र में विख्यात योगगुरु चन्द्रमोहन भंडारी ने योग से निरोग रहने के गुर सिखाए. पिथौरागढ़ जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने अमर उजाला फाउंडेशन और आरोग्यं फाउंडेशन के प्रयाश को सराहा.
 
 
 
						
						
