झांकियों में झलका देशप्रेम, शहर की फिजाओं में गूंजा ‘माँ तुझे प्रणाम’

img_599595233feda img_599595bc0dba5स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से माँ तुझे प्रणाम कार्यक्रम के तहत कानपुर शहर के विभिन्न हिस्सों में रैली निकली गई. रैली में फाउंडेशन की तरफ से रक्तदान महादान, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का सन्देश देते हुए झांकी निकली गई. झाकियों का व्यापारियों, कारोबारियों, सामाजिक व धार्मिक संगठनों द्वारा जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया.