कारगिल दिवस के अवसर पर वाराणसी व हल्द्वानी संस्करण में रक्दान शिविर का आयोजन
लहू देश के लिए…कारगिल दिवस (26 जुलाई) के अवसर पर अमर उजाला के वाराणसी संस्करण से जुड़े हुए 10 जिलों में और हल्द्वानी संस्करण में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर 910 युवाओं ने रक्तदान किया.
वाराणसी-158
आजमगढ़-120
जौनपुर-111
गाजीपुर-71
मऊ-70
चंदौली-68
सोनभद्र-61
बलिया-61
मिर्जापुर-35 और
भदोही-20
हल्द्वानी-135
 
						
						