खुद हेलमेट लगाकर क्यों नहीं चलते पुलिसवाले

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार 15 जुलाई को वाराणसी के अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम में छात्राओं ने कुछ इसी तरह के सवाल पूछे। कार्यक्रम में मौजूद सीओ यातायात संतोष मिश्र ने बखूबी जवाब दिया। इस दौरान उन्होनें छात्राओं को हर समय पुलिस के साथ होने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि किसी बात से डरने कि जरुरत नही है। कार्यक्रम में छात्राओं में गजब का उत्साह दिखा और उन्होनें छात्राओं व शिक्षकों को साइबर क्राईम जैसे अन्य अपराधों से सावधान रहने के उपायों की भी जानकारी दी।

वाराणसी। यातायात सुरक्षा के लिहाज से हेलमेट लगाकर न चलने वालों पर तो तत्काल कार्रवाई होती है लेक्नि बाईक चलाते समय पुलिसकर्मी हेलमेट क्यों नही लगाते हैं? किसी भी घटना के बाद देर से पहुंटना कितना उचित है? पुलिस किसी की बात गंभीरता से क्यों नही सुनती है? मामलों को हल करने में क्यों जान – बूझकर देरी की जाती है?