भारी बारिश के बावजूद रक्तदान करने पहुंचे युवा
मुरादनगर। अमर उजाला फाउंडेशन और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त अभियान के तहत 03 जुलाई को दुहाई गांव में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में मुरादनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा.सूर्यांशु ओझा समेत 36 युवकों और एक महिला ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में दुहाई नवयुवक समिति का भी सहयोग रहा।
मुख्य अतिथि के रूप में डा.सूर्यांशु ओझा और बसपा के वरिष्ठ नेता केडी त्यागी ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया। बसपा नेता के आवास पर आयोजित शिविर में भारी बारिश के बीच भी युवा ब्लड डोनेट करने आते रहे। युवाओं में रक्तदान के प्रति खासा उत्साह दिखा। शिविर में रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
रक्तदान पुण्य कार्य है। अमर उजाला की इस समाजसेवी मुहिम में मैंने स्वयं दुहाई गांव में रक्तदान करने का फैसला लिया। ताकि समाज में एक संदेश जाये और यह विश्वास पैदा हो कि सुदूर क्षेत्रों में भी बिना परेशानी के रक्तदान किया जा सकता है। लोगों की शंका के निवारण के लिए मैने स्वयं रक्तदान किया ताकि अधिक से अधिक लोग आगे लगने वाले कैंप में रक्तदान करें। डा.सूर्यांशु ओझा, प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरादनगर।
 
						
						