महादान अभियान में 179 यूनिट रक्तदान

19 जून, 2016

देहरादून। छुट्टी के दिन मस्ती करने के साथ दूनवासियों ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी भी बाखूबी निभाई। पांच अलग-अलग स्थानों पर आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों में बड़ी संख्या में रक्तदाता उमड़े। कुल 179 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। दिव्य जागृति फाउंडेशन में 60, दून अस्पताल में शिव सेना की ओर आयोजित शिविर में 44, सुबह संस्था प्रेमनगर में 40, राजीव भवन में 20 और परफेक्ट वैल्यू स्टोर शिमला रोड में आयोजित शिविर में 15 यूनिट रक्तदान हुआ।

रविवार को दिव्य जागृति फाउंडेशन की ओर से मसूरी रोड पर आईएमए ब्लड बैंक और अमर उजाला फाउंडेशन के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जागृति फाउंडेशन के निदेशक प्रीतमोहन कोहली, रेड क्रॉस सोसाइटी प्रबंधन सदस्य अनिल वर्मा, समाजसेवी राजेंद्र उनियाल और अंजना साहनी ने संयुक्त रूप से शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में बड़ी संख्या में रक्तदाता पहुंचे, जिनमें से जांच इत्यादि के बाद 60 ने रक्तदान किया।