महादान को आगे आई महिला शक्ति

अमर उजाला फाउंडेशन की पहल पर दक्ष इंस्टीटयूट ने आयोजित किया शिविर

मथूरा। ब्लडबैंक में रक्त की कमी की सूचना के बाद अमर उजाला फाउंडेशन की पहल पर दक्ष इंस्टीटयूट ने बृहस्पतिवार 2, जून को जिला अस्पताल की ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगाया। इसमें कुल 40 रक्तदाताओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया और शिविर में 19 ने रक्तदान किया।