बहादुरगढ़ के लोगों ने बढ़ चढ़कर किया रक्तदान
रविवार 29,मई
बहादुरगढ़। एक यूनिट रक्तदान, बचा सकता है चार की जान। इसी बात को ध्यान रखते हुए अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से रविवार 29,मई को बहादुरगढ़ में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शहर के लोगों ने भी दूसरों का जीवन बचाने के लिए उत्साह के साथ स्वेच्छा से रक्तदान किया और स्वस्थ भारत निर्माण की मुहिम में योगदान दिया।
अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से समय-समय पर सामाजिक सरोकार से जुड़े विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहते हैं। इसी कड़ी में रविवार 29,मई को रोहतक-दिल्ली रोड स्थित अमर उजाला कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। होली फेथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बुपनियां के सहयोग से आयोजित शिविर में भारतीय रेड क्रास सोसाइटी की टीम ने सेवाएं दीं। इस दौरान कुल 50 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया।
शिविर के दौरान युवक, युवतियों, महिला और पुरुष हर किसी में रक्तदान को लेकर काफी उत्साह देखा गया। लोगों ने दूसरों का जीवन बचाने के लिए बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। प्रत्येक रक्तदाता को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर में कई ऐसे रक्तदाता भी पहुंचे, जो कई बार रक्तदान कर चुके हैं। ऐसे नियमित रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
पीजीआई रोहतक से आई टीम
पीजीआईएमएस रोहतक से आई रेडक्रास सोसायटी की अनुभवी टीम ने जांच के बाद योग्य व्यक्ति को रक्तदान करने की अनुमति दी।
 
						
						


