22 ने किया रक्तदान व 522 मरीजों को जांचा
कानपुर। जवाहर नगर स्थित कमला नेहरू पार्क के बारातघर में रविवार,08 मई को अमर उजाला फाउंडेशन और एसएएस फाउंडेशन ने रक्तदान शिविर लगाया। इसमें आलोक दुबे, एसएस चावला इंद्रपाल सिंह अमनदीप, सुनील आदि सहित 22 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर कैप्टन जगतवीर सिंह द्रोण रहे।
इस मौके पर हेल्थ चेकअप कैंप भी लगा। इसमें 522 लोगों का परीक्षण कर उन्हें दवा दी गई। मुख्य अतिथि महापौर ने कहा कि समाज हित में ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए। ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान में भाग लेना चाहिए। कैंप में दंत विशेषज्ञ डा. विशाल अरोड़ा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. आभा मिश्रा, होम्योपैथी विशेषज्ञ डा. पीएन मिश्रा, फिजियोथेरेपिस्ट डा. तुषार निगम और सामान्य खांसी जुकाम रोगियों को डा. एसके निगम ने परामर्श दिया। कार्यक्रम में अमर उजाला फाउंडेशन के संजय सचान, संदीप उत्तम, अखिलेंद्र प्रताप सिंह, पंकज निगम, मायांजलि ब्लड बैंक के अधिकारी मौजूद रहे।
 
						
						


