56 ने कराया ब्लड डोनर रजिस्ट्रेशन
मंगलवार 19 अप्रैल, कानपुर। महावीर जयंती पर जैन समाज और अमर उजाला फांउडेशन के तत्वाधान में मंगलवार 19 अप्रैल को नानाराव पार्क फूलबाग में बल्ड डोनर रजिस्ट्रेशन कैंप लगाया गया। कैंप में 56 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया और बल्ड डोनेशन की इच्छा जताई है। जल्द ही कैंप में यह सभी बल्ड डोनेट करेंगें। अमर उजाला फाउंडेशन के वालंटियरों ने लोगों को ब्लड डोनेशन का महत्व बताया। साथ ही कौन और कब ब्लड डोनेशन कर सकता है की जानकारी भी दी।
48 ने किया ब्लड डोनेट
अमर उजाला फाउंडेशन और श्री अग्रवाल लोहिया जैन परिषद कि ओर से मंगलवार 19 अपैल को नानाराव पार्क में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया। मधुलोक हॉस्पिटल के ब्लॉक किदवई नगर की टीम ने 48 यूनिट ब्लड कलेक्ट किया।
 
						
						
