चेक पा खिले मेधावियों के चेहरे
30 मार्च, बुधवार,
आदित्य मूर्ति ने बांटी अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति
बरेली। अमर उजाला अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति का चैक वितरण बुधवार को किया गया। सभी मेधावियों को चैक श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट के सचिव आदित्य मूर्ति ने वितरित किए। सभी बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी आए थे। सभी अभिभावकों ने मेधावियों के लिए दी जाने वाली इस छात्रवृत्ति की तारीफ की।
 
						
						