होनहार छात्रा को पढाई के लिए दिए रु 30 हज़ार

05 अप्रैल, मगंलवार,

रोहतक। आर्थिक परेशानी किसी होनहार छात्रा की पढाई में बाधा नहीं बन सके, इसे ध्यान में रखकर अमर उजाला फाउंडेशन ने हिसार की एक होनहार छात्रा यशिका को 30 हज़ार रूपये देकर मदद की है। मंगलवार को अमर उजाला दफ्तर मे 30 हज़ार का चैक मिलने पर छात्रा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा बोली इससे मेरी आगे की पढाई का बेस बनेगा। हिसार की प्रोफेसर कॉलोनी मे रहने वाले नरेश कुमार अग्रवाल की बेटी यशिका पढाई में अव्वल है। उसने इस साल बारहवीं कक्षा की परीक्षा दी है। और उसे उम्मीद हैं कि वह अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण हो जाएगी। यशिका को आगे की पढाई का ख्वाब पूरा होता नहीं लग रहा था। मेधावी यशिका की परेशानी को देखते हुए अमर उजाला फाउंडेशन उसकी मदद को आगे आया। फाउंडेशन की और से मंगलवर को यशिका को पढाई के लिए 30 हज़ार का चैक दिया गया। उम्मीदों को पंख लगते देख यशिका के चेहरे पर मुस्कान छा गई। उसने कहा की मुझे आगे की पढाई मे परेशानी आ सकती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इस आर्थिक मदद से मेरी पढाई का बेस बनेगा। यशिका के पिता नरेश कुमार और माँ अनु भी चाहते है कि उनकी बेटी आगे पढ़ती रहे। इसमें मददगार बने अमर उजाला फाउंडेशन का उन्होंने आभार जताया।