कैंसर जाँच शिविर में 407 लोगों का परीक्षण हुआ।
09-03-2016
कानपूर में बुधवार को लगे कैंसर जाँच शिविर में 407 लोगों का परीक्षण किया गया। इनमे से 60 प्रतिशत लोगों में कैंसर पाया गया शिविर में आर्थिक रूप से कमजोर चार ऐसे मरीजों का चयन किया गया है जिनका निःशुल्क ऑपरेशन होगा। भक्ति वेदांता अस्पताल के कैंप कोआर्डिनेटर नेत्रपाल ने बताया कि यहां कैंसर के 35 ऐसे मरीज चिह्नित किए गए हैं, जिन्हें तुरंत ऑपरेशन की जरूरत है। इन्हें भक्ति वेदांत अस्पताल, मीरा रोड, मुंबई बुलाया गया है। चार मरीजों के आपरेशन निःशुल्क होंगे और अन्य को रियायत दी जाएगी।
 
						
						

