61 यूनिट रक्तदान हुआ
07-03-2016
सोमवार
कानपुर साउथ। पं. सत्यनारायण पारस नाथ दिवाकर प्रसाद शिक्षा एवं सेवा समिति और अमर उजाला के संयुक्त तत्वावधान में जूही लाल कालोनी स्थित सद्भावना पार्क में रक्दान और स्वास्थ्य शिविर लगा। शिविर में 61 यूनिट रक्तदान हुआ। कैंप का शुभारंभ विधायक अजय कपूर, डीआईजी नीलाब्जा चौधरी और सीएमओ रामायण प्रसाद यादव ने किया। कैंप में देहदान और नेत्रदान के लिए भी लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराए।
कैंप में रामादेवी स्थित जैन हॉस्पिटल के डॉ. राजेश जैन ने 100 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर फ्री में दवाएं भी दीं। डायबिटिक काउंसलर अरविंद कुमार ने काउंसलिंग करके उन्हें डाइट चार्ट और इनसुलिन लगाने का तरीका बताया।
63वीं बार किया रक्तदान
किदवई नगर निवासी एसबीआई से रिटायर्ड प्रकाश कुमार ने 63वीं बार रक्तदान किया।
 
						
						