26 यूनिट रक्तदान, 207 मरीजों का फ्री चेकअप
कानपुर। एसएएस फाउंडेशन और अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से रविवार को आयोजित फ्री हेल्थ चेकअप कैंप में 26 यूनिट रक्तदान हुआ और 207 मरीजों ने चेकअप कराया। अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से सभी रक्तदाताओं को प्रशस्तिपत्र दिए गए।
अस्सी फीट रोड स्थित गुजरात बिरादरी ट्रस्ट के कार्यालय में आयोजित शिविर की शुरुआत सुबह साढ़े नौ बजे हुई। इसमें मायांजलि ब्लड बैंक की टीम ने 26 लोगों का रक्तदान कराया। रक्तदानियों में ब्लड बैंक के संजय गुप्ता सहित छह कर्मचारी शामिल रहे। तीन बजे तक चले इस शिविर में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय खन्ना, आर दुबे, फिजीशियन डॉ. एमपी शर्मा ने मरीजों का चेकअप किया। इस मौके पर एसएएस फाउंडेशन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह समेत धनवीर सिंह चावला, आईपीएस चावला, मंजरी गुप्ता, जुगल मौजूद रहे।
 
						
						