पुलिस लाइन में खिलाड़ियों ने अभ्यास में खूब बहाया पसीना

देहरादून। उत्तराखंड पैरा ओलंपिक संघ, रोटरी क्लब और अमर उजाला फाउंडेशन की संयुक्त पहल पर रेस कोर्स स्थित पुलिस लाइन में पैरा ओलंपिक खिलाड़ियों को शनिवार से कैंप लगाकर जानकारी दी जा रही है और प्रेक्टिस करवाई जा रही है। आज राज्य के टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, दून, हरिद्वार, यूएसनगर, नैनीताल, बागेश्वर, अल्मोड़ा से आए इन खिलाड़ियों ने सिटिंग वॉलीबाल भी खेला। साथ ही खिलाड़ियों गोला फेंक, चक्का फेंक और दौड़ की प्रेक्टिस की। इस मौके पर पहुंचे खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कहा कि वह इन विशेष खिलाड़ियों के लिए अलग से राज्य में बजट की व्यवस्था करने जा रहे हैं। इस दौरान कोच के रूप में एनआईएस नरेश नयाल, अवधेश कुमार, जगजीत सिंह, संदीप अरोड़ा मौजूद थे।
उत्तराखंड के कई जिलों से दून पहुंचे पैरा ओलंपिक खिलाड़ियों ने रविवार को पुलिस लाइन में सिटिंग वालीबाल और दृष्टिबाधित दौड़ प्रतिस्पर्धा में खूब पसीना बहाया। इस दौरान उन्होंने पैरा ओलंपिक के गुर भी सीखे। कार्यक्रम में पहुंचे खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल ने दिव्यांग खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने पैरा ओलंपिक खिलाड़ियों के लिए विशेष बजट देने की बात कही। इस दौरान खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर पैरा ओलंपिक में अपना भविष्य बनाने के गुर भी सीखे।