अमर उजाला फाउंडेशन ने गोद लिए दो स्कूल
फाउंडेशन समय-समय पर दोनों विद्यालय के टीचरों और स्टाफ को अपडेट करेगा। इसमें टीचरों की समस्याओं और उन्हें तकनीकी रूप से ट्रेंड करने की दिशा में भी काम किया जाएगा।
ये है स्कूल का स्टाफ
प्राथमिक विद्यालय: इंचार्ज-सुनीता, टीचर-पूजा शर्मा, दीबा, प्रिया, शिक्षामित्र-पिंकी। उच्च प्राथमिक: इंचार्ज प्रिंसिपल-अब्दुल कूद्दूस, टीचर-शशि मिश्रा, कल्पना सिंह, विजय कुमार, अनुदेशक-पुष्पेंद्र कुमार, दीपा शुक्ला।
 
						
						

