पुलिस की पाठशाला में बच्चों ने की शिकायतें,

डीआईजी अंकल, लड़के छेड़ते हैं, कुछ करिए

डीआईजी ने माना महिलाओं के प्रति पुलिस में संवेदनशीलता की कमी
शोहदे ने घर में घुस पूरे परिवार को पीटा
अमर उजाला ब्यूरो
कानपुर। मसवानपुर में एक शोहदे ने पड़ोसी के घर में घुसकर युवती और उसके परिजनों को जमकर पीटा। पीड़ित पक्ष ने सागर समेत उसके दोस्त नितिन, श्याम, राम सिंह और विजय के खिलाफ कल्याणपुर थाने में तहरीर दी है। एसओ ने बताया कि जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
मसवानपुर निवासी एक युवती ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला सागर कई दिनों से उसे परेशान कर रहा है। शोहदे की अश्लील हरकतों की वजह से युवती का अपने ही घर के छज्जे पर खड़ी होना दूभर हो गया। आखिर में तंग आकर उसने घरवालों को जानकारी दी। इस पर युवती के घरवालों ने सागर के परिजनों से बेटे की अश्लील हरकतों की शिकायत की। इससे झल्लाए सागर ने शुक्रवार सुबह अपने साथियों के साथ युवती के घर पर हमला बोल दिया। युवती के साथ पिता, भाई और मां को पीटने के बाद सागर साथियों के साथ भाग निकला। कल्याणपुर थाना पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है।
कोई न सुने तो फोन करें
कानपुर। ‘अमर उजाला फाउंडेशन’ की ओर से नौबस्ता गल्ला मंडी स्थित चित्रा इंटर कालेज में छात्र छात्राओं के बीच ‘पुलिस की पाठशाला’ का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि डीआईजी नीलाब्जा चौधरी छात्र छात्राओं के बीच क्लास के मानीटर की भूमिका में नजर आए, जो बच्चों के साथी भी थे और मार्गदर्शक भी। बच्चों ने भी बिना किसी झिझक के अपने मानीटर के सामने सवालों की झड़ी लगा दी। छात्राओं ने छेड़खानी, छींटाकशी और चेन व पर्स लूट जैसी घटनाओं का हवाला दिया तो डीआईजी को कहना पड़ा कि महिलाओं और लड़कियों के प्रति पुलिस में संवेदनशीलता की कमी है, जिसे दूर करने के लिए महिला पुलिस बल की संख्या बढ़ाई जा रही है। इससे पहले डीआईजी ने ‘पुलिस अच्छी है कि बुरी’ पुलिस का मुख्य कार्य क्या है आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी दी। कार्यक्रम में कालेज प्रबंधन की ओर से रेनू सचान, डॉ ममता श्रीवास्तव, जनमेत सिंह, ब्रजेंद्र सिंह गौतम, अखिलेश सचान, स्नेहा सचान आदि मौजूद रहे। प्रस्तुत है बच्चों के कुछ सवाल और उन पर डीआईजी के जवाब-
गल्ला मंडी में मुझे पुलिस के सामने लड़के नेे छेड़ा, बहुत बुरा फील हुआ।
आप बताएं, कहां का मामला है, इसे तत्काल दिखवाया जाएगा।
(डीआईजी के जाते ही मौके पर मौजूद मंडी चौकी इंचार्ज सुनील तिवारी के पसीने छूट गए और शोहदे का नाम पता जानने के लिए शिकायतकर्ता छात्रा से पूछताछ में जुट गए।)
स्वरूप नगर में शोहदे की चप्पलों से धुनाई
कानपुर। स्वरूप नगर थाना क्षेत्र की एक कोचिंग में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही छात्रा को कई दिनों से परेशान कर रहा शोहदा अंकित शुक्रवार को आखिर फंस ही गया। छात्रा और उसके परिजनों ने शोहदे को दबोच कर गोल चौराहे पर चप्पलों से पीटा। इसके बाद उसे स्वरूप नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने शोहदे के खिलाफ छेड़खानी और अश्लील इशारे करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। चकेरी निवासी यह छात्रा स्वरूप नगर स्थित एक एकेडमी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। छात्रा ने बताया कि डेढ़ महीने से लगातार शोहदा उसका पीछा कर रहा था। वह कई बार कोचिंग से घर लौटने के दौरान टेंपो में सवार होकर उसके साथ चकेरी तक आता था। शोहदे की हरकतों से तंग आकर छात्रा ने घरवालों को जानकारी दी। शुक्रवार सुबह छात्रा के चाचा, भाई समेत परिवार के अन्य लोगों ने स्वरूप नगर स्थित गोल चौराहे पर बाइक सवार शोहदे को दबोचा और उसकी जमकर धुनाई की। इसके बाद उसे स्वरूप नगर पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ के दौरान शोहदे ने पुलिस को अपना नाम अंकित कनौजिया हैलट कैंपस कॉलोनी निवासी बताया है। स्वरूप नगर इंस्पेक्टर कमल यादव ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर शोहदे को जेल भेज दिया गया है।
1090 का प्रचार शहर में तो है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में क्यों नहीं?
सौरभ सिंह
बिल्कुल ठीक बात है, नए माध्यम तलाश कर उन्हें अमल में लाने का प्रयास होगा, ताकि गांव गांव तक 1090 का इस्तेमाल हो।
भाई की हत्या पर
रो पड़ा छात्र
12वीं के छात्र विमल ने लौटते हुए डीआईजी का रास्ता रोककर उन्हें बताया कि डेढ़ माह पूर्व लुधियाना में उसके मर्चेंट नेवी में कार्यरत भाई की पीटकर हत्या की गई थी, पुलिस अब तक कुछ नही कर सकी। जब छात्र रो पड़ा तो डीआईजी ने उसे फोर्स के सुपुर्द करते हुए उसकी पूरी बात सुनकर बाद में उन्हें बताने को कहा।
यदि हम किसी घटना की जानकारी देना चाहें, तो पुलिस पर भरोसा कैसे करें?
6वीं की छात्रा वर्तिका
पूरा भरोसा कर सकते हैं, कुछ नंबर जैसे 100, 1090 आदि ऐसे उपाय हैं, जिनमें सूचना देने वाले का नाम और पता गुप्त रखा जाता है।
रात के वक्त सड़कों पर लड़कियां और महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं?
12 वीं की छात्रा नंदिता खन्ना
दो राय नहीं है कि पुलिस में संवेदनशीलता की कमी है, फिर फोर्स भी इतनी नहीं है कि हर सड़क पर खड़ी की जा सके। फिलहाल महिला पुलिस के साथ साथ संसाधन भी बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।
महत्वपूर्ण टिप्स
कोई घटना देखें या पता लगे तो जानकारी पुलिस को भी अवश्य दें।
फेसबुक और व्हाट्सअप का प्रयोग सिर्फ अच्छी जानकारी के लिए करें।
जाम कहीं मिले तो कंट्रोल रूम या नजदीक के थाने को सूचित करें।
छात्रा के परिजनों ने शोहदे को धर दबोचा
कोचिंग से लेकर चकेरी तक करता था पीछा
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज शोहदे को जेल भेजा
एसएसपी9454400285
डीआईजी9454400211
आईजी9454400142
एसपी (ईस्ट)9454401076
एसपी (साउथ)9454401074
एक नंबर भरोसे का
05122310512
सेंट्रल पर सिपाही ने विवाहिता से की छेड़छाड़, यात्रियों ने पीटा
कानपुर। सेंट्रल स्टेशन पर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का इंतजार रही एक विवाहिता से नशे में धुत सिपाही ने छेड़छाड़ की। विवाहिता के शोर मचाने पर परिजनों और प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों ने आरोपी सिपाही को जमकर पीटा। जीआरपी के एक सिपाही ने उसे पीटने के बाद वहां से भगा दिया। कल्याणपुर निवासी युवक भुवनेश्वर (उड़ीसा) में दवा कंपनी में केमिस्ट है। वह पिछले दिनों छुट्टी पर घर आया था। शुक्रवार को वह भाभी और उनकी बहन को लेकर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से भुवनेश्वर जाने के लिए घर से निकला। परिवार के साथ सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-7 पर पहुंचा तो पता चला कि ट्रेन लेट है। वह वहीं ट्रेन का इंतजार कर रहा था। तभी वर्दी वाली पैंट और चेकदार कमीज पहने एक युवक पहुंचा और केमिस्ट की भाभी से छेड़खानी करने लगा। विवाहिता ने पहले हरकतों को अनदेखा किया। जब वो नहीं माना तो शोर मचा दिया। बस लोगों ने शराबी सिपाही को पकड़कर धुन दिया। यह देख जीआरपी का एक सिपाही वहां पहुंचा और आरोपी सिपाही को तीन-चार तमाचे मारे। बाद में उसे मौके से भगा दिया। बताया गया कि आरोपी सिपाही पीएसी में तैनात है और चमनगंज इलाके में रहता है। उधर, जीआरपी प्रभारी त्रिपुरारी पांडेय ने घटना की जानकारी से इनकार किया है।
मसवानपुर में पड़ोसी में रहने वाली युवती को करता था परेशान
घरवालों से घिनौनी हरकतों की शिकायत करने से भड़का था
पीड़ित पक्ष ने युवक और उसके साथियों के खिलाफ दी तहरीर