फरवरी में मुफ्त करवाएं अपने स्वास्थ्य की जांच
देहरादून। अमर उजाला फाउंडेशन फरवरी में अपने पाठकों को मुफ्त स्वास्थ्य जांच का तोहफा देने जा रहा है। अमर उजाला फाउंडेशन और वरदान संस्था के तत्वावधान में पूरे माह जिले के अलग-अलग स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसमें विशेषज्ञ चिकित्सक लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच कर आवश्यक दवाएं देंगे।
पांच फरवरी को सुभारती अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम राजकीय इंटर कॉलेज सोरना डोभरी में निशुल्क मरीजों की जांच करेगी। छह फरवरी को हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट के तत्वावधान में कैनाल रोड विकासनगर स्थित भंडारी हॉस्पिटल में निशुल्क कार्डियोलॉजी जांच व परामर्श का शिविर आयोजित किया जाएगा। अस्पताल के वरिष्ठ कॉर्डियोलॉजिस्ट मरीजों की निशुल्क जांच कर उपयोगी परामर्श देंगे। आठ फरवरी को वरदान संस्था और सुभारती अस्पताल के तत्वावधान में दीपनगर में निशुल्क शिविर लगेगा। 12 फरवरी को विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ब्राह्मणवाला में मरीजों की निशुल्क जांच करेगी।
रविवार 14 फरवरी को रोटरी दून शिवालिक हिल्स की ओर से आरकेडिया में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया जाएगा। संगठन की अध्यक्षा जागृति नवानी ने बताया कि शिविर में फोर्टिस अस्पताल के वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट मरीजों की जांच कर आवश्यक परामर्श देंगे। ब्यूरो
अमर उजाला फाउंडेशन और वरदान संस्था के तत्वावधान में आयोजित होंगे शिविर
सुभारती अस्पताल और हिमालयन अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक करेंगे जांच
 
						
						