मददगार बना अमर उजाला फाउंडेशन

मथुरा/होडल। दिल्ली-आगरा हाईवे पर मंगलवार तड़के कोसीकलां थाना क्षेत्र में खराब खड़े कैंटर में पीछे से आए ट्राला ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।

एक ने आगरा में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में आठ अन्य लोग घायल हुए हैं। इनमें से दो की हालत गंभीर है। फर्रुखाबाद, एटा और मैनपुरी के रहने वाले ये लोग होडल के रास्ते राजस्थान के हनुमानगढ़ में ईंट भट्टे पर मजदूरी करने जा रहे थे। हादसा मंगलवार तड़के करीब 4:30 बजे हुआ। हादसे का शिकार कैंटर सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि लगभग दो बजे कोटवन बॉर्डर के निकट से गुजर रहा था तभी एक्सल में खराबी आ गई। चालक उमर व क्लीनर मकसूद कैंटर को सड़क किनारे खड़ी कर सही करने लगे। उस समय अधिकांश मजदूर कैंटर में सोे रहे थे। कुछ शौचालय जाने के लिए उतरने का प्रयास कर रहे थे, तभी पीछे से तेज गति से आए ट्राले ने कैंटर में टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। कई शव बुरी तरह से कुचल जाने के कारण क्षत विक्षत हो गए। मरने वालों में चालक-परिचालक के अलावा पिता-पुत्र व पति-पत्नी शामिल हैं। मजदूरों को फर्रुखाबाद निवासी विनोद ठेकेदार ले जा रहा था।
मददगार बना अमर उजाला फाउंडेशन
आगरा (ब्यूरो)। कोटवन बार्डर के निकट हुए मंगलवार को हुए हादसे में प्रेमनंद, साधना, नन्नेराम, दिनेश, संजू और उमेश गंभीर घायल हो गए। जिन्हें एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। यहां अमर उजाला फाउंडेशन डोनर क्लब की मदद से ब्लड मुहैया कराया गया। एसएन ब्लड बैंक ने सरकारी शुल्क भी नहीं लिया। बैंक प्रभारी डा. हरेंद्र यादव ने 4 यूनिट रक्त उपलब्ध कराया।