अमर उजाला फाउंडेशन की पहल पर अमर उजाला कार्यालय में आधार कार्ड शिविर लगा

अमर उजाला में कैंप
नामनेर में आधार कार्ड शिविर 15 तक
आगरा। कार्वी डाटा इंट्री मैनेजमेंट के डीसी आगरा आशुतोष शुक्ला ने बताया कि छह से 15 जनवरी जूनियर स्कूल बाह, जूनियर स्कूल पिनाहट, जूनियर स्कूल फतेहाबाद में लगेंगे। इसके साथ ही नामनेर स्थिति दुर्गा देवी मंदिर में चल रहा शिविर 15 जनवरी तक चलेगा। उन्होंने जनता से अपील की है कि फोटो आईडी व निवास प्रमाण पत्र के साक्ष्यों की फोटो प्रति के साथ आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदन की इंट्री करा सकते हैं। अमर उजाला फाउंडेशन की पहल पर अमर उजाला कार्यालय में कर्मचारियों व उनके परिवारीजनों के लिए शनिवार और सोमवार को आधार कार्ड शिविर लगा। इसमें आसपास के लोगों के भी आवेदन लिए गए। डाटाइंट्री कार्वी मैनेजमेंट के हितेश सिंह, राहुल और लक्ष्मीनारायण ने किया।