अमर उजाला फाउंडेशन लगाएगा ग्रामीणों के उत्पाद की प्रदर्शनी

देहरादून। बांदल घाटी के ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ने के बाद अमर उजाला फाउंडेशन देहरादून के लोगों को शुद्ध ग्राम्य उत्पाद मुहैया कराने की अनूठी पहल करने जा रहा है। अमर उजाला फाउंडेशन हेस्को के सहयोग से हर शनिवार को अमर उजाला कार्यालय में सुबह दस से शाम पांच बजे तक प्रदर्शनी लगाएगा। यहां बांदल घाटी के ग्रामीणों द्वारा तैयार शुद्ध उत्पाद उचित दामों पर खरीदे जा सकेंगे।बांदल घाटी के सीतापुर, सरखेत, घंतूसेरा, शिल्लासेरा गांवों के लोगों द्वारा तैयार जूस, स्क्वैश, जैली, अचार आदि उत्पाद अमर उजाला के पटेलनगर कार्यालय में हर शनिवार प्रदर्शनी में लाए जाएंगे। यहां शहर का कोई भी व्यक्ति इन उत्पादों को खरीद सकेगा।