51 लोगों ने किया रक्तदान
वैशाली। अमर उजाला फाउंडेशन के महादान अभियान के तहत शुक्रवार 10 जून को स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से वैशाली सेक्टर-1 स्थित क्लाउड-9 में रक्तदान शिविर लगा। इसमें 51 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में महिलाओं ने भी बढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदान के लिए मुजफ्फरनगर और गुड़गांव से भी लोग शिविर में पहुंचे।
रक्तदान शिविर की शुरुआत सुबह नौ बजे हुई। भीषण गर्मी के बावजूद लोग रक्तदान करने पहुंचे। इसमें युवाओं की संख्या अधिक रही। शिविर में गाजियाबाद के अलावा गुड़गांव, लोनी, हापुड़ से भी लोग रक्तदान करने आए। शिविर में 51 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। साथ ही क्लाउड-9 में काम करने वाले कर्मचारियों ने भी हिस्सा लेकर रक्तदान किया। एमएमजी अस्पताल के वरिष्ठ परामर्श दाता डा. संदीप पंवार की टीम ने कुशलता के साथ कैंप का संचालन किया।
रक्तदान नहीं कर पाने का दुख
दिल्ली के निर्माण विहार की रहने वाले रजनी सैनी ने बताया कि वे पहली बार रक्तदान करने के लिए आई थी, लेकिन हीमोग्लोबिन कम होने से रक्तदान नहीं कर सकीं। उन्हें काफी दुख है।
 
						
						