21 अगस्त, 2017 को गाज़ियाबाद में करें रक्तदान-महादान
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में गाज़ियाबाद जिला प्रशासन की ओर से दिनांक 21 अगस्त, 2017 (सोमवार) को 8 स्थानों पर स्वैच्छिक रक्तदान-महादान अभियान चलाया जाएगा. रक्तदान शिविर प्रातः 10 बजे से शाम 05 बजे तक चलाया जाएगा. शिविर में अमर उजाला फाउंडेशन विशेष सहयोग प्रदान कर रहा हैं.
यहां कर सकते हैं स्वैच्छिक रक्तदान: 
1. जिला मुख्यालय (कलेक्ट्रेट)
2. इम्पीरियल फॉर्म हाउस, निकट पुलिस लाइन, हरसांव
3. कनवेंसन सेंटर आवास-विकास परिषद, सेक्टर-15ए, वसुंधरा
4. आई.टी.एस. कॉलेज, मोहन नगर
5. आई.एम.एस.कॉलेज, डासना बाईपास
6. एस.आर.एम. यूनिवर्सिटी, मोदीनगर
7. ए.के.जी.इंजीनियरिंग कॉलेज, एन.एच.-24
8. के.आई.ई.टी. कॉलेज, एन.एच.-58
 
						
						