Day

February 7, 2018

स्वास्थ्य सेवाओं से महरूम सैमाण गांव के मरीजों को राहत

आज दिनांक 7 फरवरी को अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा रोहतक के महम कस्बे के सैमाण गांव में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर में 396 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, चकित्सक के परामर्शानुसार 32 मरीजों के रक्त की जांच कर, मरीजों को निःशुल्क दवाईयां प्रदान की गई।