18 दिसम्बर को राजपुर एकौना में निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर
अमर उजाला फाउंडेशन दूर दराज के ग्रामीण इलाकों में बिमारियों से ग्रसित लोगों के लिए समय-समय पर निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन करता रहता हैं. इसी क्रम में 18 दिसम्बर (सोमवार) को बलिया जनपद के बेलहरी विकास खंड के प्रेरणा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, राजपुर एकौना में समुचित उपचार के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन कर रहा हैं. शिविर प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा. इस मौके पर मरीजों को मुफ्त परामर्श के साथ-साथ दवाईयां एवं रक्त जांच की सुविधा भी निःशुल्क प्रदान की जाएगी.
 
						
						