रक्तदान शिविर में 15 यूनिट रक्त एकत्र हुअा
29-02-2016
देहरादून,
दून हॉस्पिटल के सहयोग से रक्तदान शिविर
देहरादून। अमर उजाला फाउंडेश्ान और श्री साईं नाथ चेरिटेबल ट्रस्ट ने प्रेमनगर में रक्तदान शिविर लगायाा। लोगों ने बढ़चढ़कर रक्तदान किया।
रविवार को प्रेमनगर स्थित साईं मंदिर परिसर में सुबह से ही रक्तदान शिविर को लेकर चहलपहल नजर आई। स्थानीय लोगों ने रक्तदान में दिलचस्पी दिखाई। ट्रस्ट के सदस्य सुरेश चावला ने कहा कि रक्तदान महादान है। आपका एक रक्तदान किसी की जान बचा सकता है। हम सबको मिलकर रक्तदान करना चाहिए। दून हॉस्पिटल के डॉ. त्यागी सहित पूरी टीम ने रक्तदान कराया। 15 यूनिट रक्त एकत्र हुअा। सुरेश चावला ने कहा कि जल्द ही दूसरा शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें और अधिक लोगों को रक्तदान के प्रति प्रेरित किया जाएगा। इस अवसर पर सीटी चावला, राज, नीरज डिमरी, रहीमा, गुरवचन दुग्गल व कार्तिक आदि मौजूद रहे। ब्यूरो
 
						
						