युवाओं ने जोड़ा अजनबियों से खून का रिश्ता

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से दिनांक 13 अक्टूबर, 2017 (शुक्रवार) को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें एच.डी.एफ.सी. बैंक, काशीपुर शाखा व राजकीय पोलिटेक्निक, काशीपुर ने सहयोग प्रदान किया. शिविर प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक राजकीय पोलिटेक्निक में आयोजित किया गया. रक्तदान शिविर में कुल 59 छात्रों ने रक्तदान कर अजनबियों से खून का रिश्ता जोड़ा. शिविर में राजकीय चिकित्सालय, काशीपुर की ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. मनु पाण्डेय व उनकी टीम मौजूद रही. एच.डी.एफ.सी. बैंक, काशीपुर शाखा के प्रबंधक संजय कुमार भी शिविर में मौजूद रहे. राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज, काशीपुर के एन.एस.एस. प्रभारी विपिन वर्मा ने बताया की अमर उजाल फाउंडेशन के इस प्रयाश से विद्यार्थियों में समाजसेवा की भावना जागृत होगी और स्वैच्छिक रक्तदान करने की लालसा भी उत्पन्न होगी.