मेधावी वैभव बोले, शुक्रिया अमर उजाला
कानपुर। अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति योजना के तहत वर्ष 2015 के लिए चुने गए 36 मेधावियों में शामिल चमनगंज निवासी वैभव वर्मा ने ‘अमर उजाला’ को शुक्रिया बोला। नई दिल्ली से 50 हजार रुपये छात्रवृत्ति पाकर लौटे वैभव ने कहा कि अमर उजाला फाउंडेशन से मिली छात्रवृत्ति उनके आगे की पढ़ाई में काम आएगी।
वैभव अशोक नगर के सेंट जेवियर्स इंटर कॉलेज में 12वीं के छात्र हैं। उनका कहना है कि ‘अमर उजाला’ ने छात्रवृत्ति के साथ जो सम्मान दिया, उसे कभी भूल नहीं सकते हैं। इससे उन्हें आगे भी प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने का साहस मिला है। वह आईआईटी में प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। एडमीशन होने पर यह रकम काम आएगी। ‘अमर उजाला’ ने शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली भेजा। पहली बार इंडिया गेट, लाल किला, राष्ट्रपति भवन और संसद भवन देखने का मौका मिला। पिता राजकुमार ने बताया कि वह रेडीमेड कपड़े का काम करते हैं। वह बेटे को पढ़ाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। मां सुनीता देवी भी बेटे को मिले इस सम्मान से गदगद दिखीं। वैभव ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति में उनका चयन होगा। परीक्षा बहुत अच्छी हुई थी।
अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति में चुने गए वैभव वर्मा को मानव संसाधन विकास मंत्री ने किया सम्मानित
 
						
						