मेदांता अस्पताल की टीम करेगी ह्रदय रोगों की जांच
अमर उजाला फाउंडेशन, हर्षल फाउंडेशन, इनरव्हील क्लब वेस्ट और दून संस्कृति की ओर से 19 व 20 दिसम्बर 2017 को जीएमएस रोड स्थित होटल सेफरॉन लीफ, देहरादून में मेदांता अस्पताल के सुपरस्पेशलिस्ट कॉर्डीऑलजिस्ट की टीम विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मरीजों से बात कर उनकी शंकाओं का समाधान करेंगे. शिविर में पंजीकरण कराने के लिए सम्पर्क करें: 9760730828, 9411712374, 9837886561
 
						
						