मेगा हेल्थ कैंप में मरीजों का मुफ्त इलाज
08-03-2016
मंगलवार
देहरादून में 14 मार्च तक सीमाद्वार, रायपुर, जाखन, सहारनपुर चौक, प्रेमनगर, धर्मपुर, सहस्त्रधारा रोड, जीएमएस रोड, प्रेमनगर, आईएसबीटी, पटेलनगर, किशन नगर चौक, बंजारावाला, हरिद्वार रोड पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। लोग यहा फ्री हेल्थ चेकअप करा सकते हैं।
एसबीआई जीएमएस रोड पर शिविर
देहरादून। भारतीय स्टेट बैंक की जीएमएस रोड शाखा में कारपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी के तहत निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. अनुज सिंघल, डॉ. ताराश्री सिंघल ने महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की। क्षेत्रीय प्रबंधक बीएस कलूड़ा ने कहा कि महिलाओं का सशक्तीकरण तभी संभव है, जब उनके हेल्थ के प्रति हम जागरूक रहें।
अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से मंगलवार,08 मार्च को लोगों की मुफ्त जांच और इलाज के लिए राजधानी में मेगा हेल्थ कैंप लगाए गए। सुभारती अस्पताल के सहयोग से घंटाघर स्थित जीटीएम फूड एंड एंटरटेनमेंट और उत्तरांचल पीजी कॉलेज के सहयोग से गुरुनानक देव चैरिटेबल अस्पताल में आयोजित कैंप में भारी संख्या में मरीज पहुंचे।
भारी संख्या में मरीजों ने कराया मुफ्त इलाज
देहरादून। अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से मंगलवार,08 मार्च  को उत्तरांचल पीजी कॉलेज ऑफ बायोमेडिकल हेल्थ साइंसेज एंड हॉस्पिटल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ उत्तरांचल कॉलेज के चेयरमैन जीडीएस वार्ने और भाजपा नेता रतन सिंह चौहान ने किया। इस मौके पर नेत्र विशेषज्ञ डॉ. स्मिता मेहरा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सौरभ मेहरा, गाइनी विशेषज्ञ डॉ. नेहा बौठियाल, फिजिशियन डॉ. आरडी अग्रवाल, ईएनटी एक्सपर्ट डॉ. विजय बौठियाल और फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ डॉ. मो. असलम ने मरीजों की जांच की। विंडलास रिवर वैली और पनाष वैली के सहयोग से आयोजित शिविर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच के साथ ही ब्लड टेस्ट, ब्लड प्रेशर, ईसीजी और डिजिटल एक्सरे भी मुफ्त में किया गया।
 
						
						