मुज़फ्फरनगर में अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा 29 अक्टूबर को
अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2017 की परीक्षा मुज़फ्फरनगर में परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीराम कॉलेज में 29 अक्टूबर (रविवार) को प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगी. विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर समय से आधे घंटे पहले पहुंचना होगा और साथ ही विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड के साथ स्कूल का आई कार्ड और डॉट पेन लेकर आना होगा. 
प्रवेश-पत्र विद्यार्थियों के ईमेल-आईडी पर भेज दिए गए हैं. जिन अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है वो इस लिंक से
http://www.amarujala.com/atul-maheshwari-chhatravritti-2017
अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी
9999179966 (अर्जुन निराला),
0120 4694250 (विजय प्रकाश) से सम्पर्क कर सकते हैं.
 
						
						