मर्म चिकित्सा का चमत्कारिक असर
अमर उजाला फाउंडेशन और आरोग्यम फाउंडेशन की ओर से आयोजित मर्म चकित्सा शिविर और योग महोत्सव के दुसरे दिन मर्म चिकित्सा के कई चमत्कार देखने को मिले. विश्वविख्यात मर्म चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. सुनील जोशी के नेतृत्व में चिकित्सकों ने कई मरीजों को उनकी सालों पुराणी बीमारी से आराम दिलाया. शिविर में चलने- फिरने में लाचार युवक 10 मिनट में अपने पैरों से चलने लगा. शिविर में दूसरे दिन कुल 200 से अधिक लोगों ने उठाया मर्म चिकित्सा का लाभ. 
 
 
						
						