ब्लड डोनेशन और चेकअप कैंप में उमड़े लोग

कानपुर। शहर के दो स्थानों पर रविवार 24 जुलाई को लगे फ्री हेल्थ चेकअप और ब्लड डोनेशन कैंप में भारी संख्या में लोग उमड़े। हेल्थ चेकअप के साथ ही ब्लड से जुड़ी कई जांचें भी फ्री की गईं।

एसएएस फाउंडेशन और अमर उजाला फाउंडेशन के तत्वावधान में आर्य समाज भवन में लगे कैंप में 235 ने हेल्थ चेकअप और कई ने ब्लड डोनेट किया। साईं ब्लड बैंक ने ब्लड कलेक्ट किया। भाटिया पैथोलॉजी ने शुगर, हीमोग्लोबीन और ब्लड ग्रुप की जांच फ्री की। अन्य जांचों पर छूट दि गई। डॉ. की टीम ने लोगों का परीक्षण किया। अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से कृष्णा शर्मा और श्रीकांत त्रिपाठी ने सहयोग किया।

एलाइंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 154 और अमर उजाला फाउंडेशन के तत्वावधान में राजस्थान भवन में आयोजित फ्री हेल्थ चेकअप व ब्लड डोनेशन कैंप का विधायक सलिल विश्नोई ने शुभारंभ किया। 175 ने चेकअप कराया और 11 ने ब्लड डोनेट किया। एसएस डायग्नोस्टिक ने ब्लड शुगर, हीमोग्लोबीन, ब्लड ग्रुप की जांच फ्री में की। अन्य जांचों पर छूट दी।