पैरा ओलंपिक खिलाड़ी पहुंचे दून

देहरादून। अमर उजाला फाउंडेशन, रोटरी क्लब और पैरा ओलंपिक एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के संयुक्त प्रयास से पुलिस लाइन देहरादून में शुरू होने जा रहे पैरा ओलंपिक खिलाड़ियों के कैंप और चैंपियनशिप के लिए विभिन्न जनपदों से खिलाड़ी और खेल प्रेमी दून पहुंच चुके हैं। 15 दृष्टिबाधित खिलाड़ी पैरा ओलंपिक दौड़ में हिस्सा लेंगे। साथ ही एथलेटिक्स, सिटिंग वॉलीबाल केइवेंट भी आयोजित किए जाएंगे।
पुलिस लाइन में 14 फरवरी तक चलने वाले इस कैंप के बाद पैरा ओलंपिक चैंपियनशिप भी आयोजित की जाएगी। पैरा ओलंपिक एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव प्रेम कुमार ने बताया कि चैंपियनशिप के लिए पौड़ी गढ़वाल से दो, टिहरी गढ़वाल के चार, चमोली से एक, उत्तरकाशी के दो, पिथौरागढ़ से 11, बागेश्वर से तीन, ऊधमसिंहनगर से सात, हरिद्वार से 11 खिलाड़ी दून पहुंच चुके हैं। देहरादून जनपद के नए पैरा ओलंपिक खिलाड़ियों ने शुक्रवार को प्रशिक्षण भी लिया। कैंप में देहरादून जनपद के करीब 30 खिलाड़ी पहुंचेंगे। वहीं, देहरादून एनआईवीएच, बैंक, नेशनल एसोसिएशन ऑफ ब्लांइड के 15 दृष्टिबाधित खिलाड़ी दौड़ में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष राजेश गोयल, कर्नल पटनायक, संजीव शर्मा, नीना संजीव शर्मा सहित अमर उजाला फाउंडेशन की टीम भी मौजूद रहेगी।
कैंप में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, हाई जंप, भाला फेंक, चक्का फेंक, गोला फेंक, सिटिंग वालीबॉल के इवेंट होने हैं। पैरा ओलंपिक खिलाड़ियों को कैंप के दौरान कई खेलों के तकनीकी गुर सिखाए जाएंगे। इस दौरान उन्हें फिटनेस, डायट और पैरा ओलंपिक खेलों में अपना भविष्य संवारने की पूरी जानकारी दी जाएगी। पैरा ओलंपिक में जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर सहित एशियन, कॉमनवेल्थ पैरा ओलंपिक , वर्ल्ड पैरा ओलंपिक और रियो में होने वाले पैराओलंपिक की जानकारी दी जाएगी। साथ ही खिलाड़ियों को राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं की भी जानकारी दी जाएगी। कैंप सुबह ग्यारह बजे से पुलिस लाइन में शुरू होगा।
अमर उजाला फाउंडेशन, रोटरी क्लब और पैरा ओलंपिक एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के संयुक्त प्रयास से हो रहा है अभिनव कार्यक्रम