पैरा ओलंपिक खिलाड़ियों ने सीखे खेल के गुर
उत्तराखंड पैरा ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से पुलिस लाइन में प्रशिक्षण कैंप आयोजित
देहरादून। उत्तराखंड पैरा ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से दून के पुलिस लाइन में आयोजित प्रशिक्षण कैंप में पैरा ओलंपिक खिलाड़ियों ने खेलों की तकनीकी जानकारी ली। प्रदेशभर से आए पैरा ओलंपिक खिलाड़ियों ने कई इवेंट की प्रैक्टिस भी की। खिलाड़ियों को पैराओलंपिक खेलों में राज्य का प्रतिनिधित्व करने और राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के गुर सिखाए गए।
अमर उजाला फाउंडेशन और रोटरी क्लब के सहयोग से शुरू हुए प्रशिक्षण कैंप में बारिश होने के बाद भी पैरा ओलंपिक खिलाड़ियों में जोश दिखा। टिहरी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, देहरादून आदि जनपदों से दून पहुंचे खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण लिया। पिथौरागढ़ से राजेंद्र, मनोज, बलवंत राणा, पूरण जोशी, दीपक कुमार, जगत सिंह, चंपावत से अतिक अहमद, नैनीताल से हितेष, ऊधमसिंह नगर से सत्य प्रकाश, विनोद कुमार, चमोली से हरेंद्र सिंह रावत, हरिद्वार से संदीप अश्विनी, नई टिहरी से रजत, देहरादून से बबीता, प्रवीण आदि खिलाड़ी मौजूद रहे। खिलाड़ियों कोच नरेश, अवधेश कुमार और पैरा ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव प्रेम कुमार ने टिप्स दिए। प्रशिक्षण कैंप में इन खिलाड़ियों को सीटिंग वालीबाल, एथलेटिक्स में भाला फेंक, चक्का फेंक, गोला फेंक और 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर की दौड़, इवेंट करवाए गए।
प्रदेश भर से 60 दिव्यांग हुए शामिल
 
						
						


