नौ राज्यों से उम्मीद लेकर शिविर में पहुंचे तेज़ाब पीड़ित

तेजाब हमले के पीड़ितों का दर्द बांटने के लिए अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से सेंट्रल अस्पताल, हल्द्वानी में नौ राज्यों से आए तेज़ाब पीड़ितों का निःशुल्क ईलाज एवं ऑपरेशन किया जा रहा हैं. उत्तर भारत में यह अपनी तरह का पहला मुफ्त तेज़ाब पीड़ितों के ईलाज एवं ऑपरेशन का शिविर हैं. जिसमें तेजाब पीड़ितों को स्तरीय चिकित्सा सुविधा मिल रही हैं. एसआईएमएस अस्पताल, वाडापलानी, चेन्नई के सुप्रसिद्ध प्लास्टिक सर्जन डॉ. के. श्रीधर और उनकी टीम के नेतृत्व में मरीजों का ईलाज किया जा रहा हैं.