देखा समझा और जाना ऐसे छपता है अमर उजाला अखबार
मंगलवार,12 अप्रैल,
कानपुर। अमर उजाला फांउडेशन की ओर से गोद लिए गए परिषदीय पूर्व माध्यमिक विधालय शंकरपुर कटरी नत्थापुर के 83 विद्यार्थियों ने सोमवार को अमर उजाला प्रिंटिंग प्रेस दादा नगर कार्यालय मे अखबार छपने और बनाने की प्रक्रिया देखी। विद्यार्थियों ने अखबार की प्लेट तैयार करने, मशीन में प्लेट लगाने, अखबार फोल्ड करने और पुरी तरह से तैयार अखबार मशीन से निकलने की प्रक्रिया देखी। विद्यार्थियों को अमर पब्लिकेशन की जानकारी भी दी गई। वहां से निकले विद्यार्थी इसके बाद अमर उजाला के फजलगंज कार्यालय भी गए। कार्यालय में बच्चों ने संपादकीय, एचआर, सरकुलेशन और एडवरटीजमेंट सहित सभी विभाग देखें।
 
						
						
