दिव्यांग शिविर की जानकारी औरों से सांझा कर आप भी किसी जरूरतमंद की मदद कर सकते हैं

10 दिसम्बर, 2017 (रविवार) को केडीएमए, बर्रा-8, कानपुर में आयोजित होने वाले दिव्यांग शिविर में विभिन्न सामाजिक संस्थाएं कर रही हैं मदद. शिविर में जयपुर फुट द्वारा दिव्यंगों को कृत्रिम हाथ एवं पैर लगाए जायेंगे. नारायण सेवा संस्थान द्वारा दिव्यंगों को ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर व कान की मशीन दी जाएगी. रोटरी क्लब कानपुर वेस्ट की तरफ से दिव्यंगों को वाकिंग स्टिक, वाकर दिया जाएगा. इसके अलावा शिविर में आईएमए व आरोग्य धाम की और से एलोपैथिक व होम्योपैथिक स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा.
दिव्यांग शिविर की जानकारी औरों से सांझा कर आप भी किसी जरूरतमंद की मदद कर सकते हैं .
अधिक जानकारी के लिए इन नम्बरों 9336200355, 9675201412, 9759393000 पर सम्पर्क कर सकते हैं.