जज्बे को सलाम; बारिश के बावजूद भी पहुंचे रक्तदाता
गाजियाबाद। अमर उजाला फाउंडेशन के ‘महादान अभियान’ के पहले चरण में ही लोगों में गजब का उत्साह दिखा। सबसे अधिक जोश युवाओं में रहा। अमर उजाला फाउंडेशन और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त शिविर में बारिश होने के बावजूद दूर- दराज से लोग परिवार सहित रक्तदान करने पहुंचे। पहले शिविर में 47 यूनिट ब्लड एकत्र हुआ। रक्तदान करने वालों को ब्लड बैंक और अमर उजाला की तरफ से प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। एमएमजी ब्लड बैंक की टीम से ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. एके दुआ, डॉ. एके तोमर, डॉ. संदीप पंवार, डॉ. विनोद, योगेंद्र सहित अन्य स्टाफ ने कुशलता से कैंप का संचालन किया।
मुरादनगर से छह लोगों के साथ पहुंचे राहुल चौधरी
बारिश के बावजूद सुबह-सुबह मुरादनगर से लोग रक्तदान करने पहुंचे। मुरादनगर के राहुल चौधरी छह लोगों को भी साथ लाए थे, जिन्होंने रक्तदान किया। मुरादनगर से पहली बार कल्लू भी रक्तदान करने पहुंचे।
लड़कियां और महिलाएं पहुंचीं: कई महिलाएं और युवतियां भी रक्तदान करने के लिए पहुंचीं। विजयनगर से रश्मि राघव, पटेल नगर से मां-बेटी मालती रानी और शालिनी सैनी में हीमोग्लोबिन कम होने की वजह से ब्लड नहीं लिया सका, जिससे वह निराश दिखीं। उन महिलाओं को चिकित्सकों ने हीमोग्लोबिन बढ़ाने के टिप्स दिए। डॉ. एके तोमर ने बताया कि खाने में दालें, पालक, चुकंदर, दूध- पनीर, खजूर, मूंगफली आदि का सेवन करें।
a जन्मदिन पर किया महादान: अवंतिका निवासी बसपा नेता नरेश गौतम भी रक्तदान करने पहुंचे। खास बात यह रही कि सोमवार को उनका जन्मदिन था। उन्होंने बताया कि अपने जन्मदिन की किसी जान बचाने से बड़ा पुण्य का काम कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने बताया कि वह अब तक 15 बार रक्तदान कर चुके हैं।
अब तक 50 बार से अधिक बार रक्तदान कर चुका हूं और घरवालों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करता रहता हूं। -कुशल कुमार राय, लाल कुआं
पहली बार रक्तदान करके काफी अच्छा लगा है। इसके बाद मैं भी अमर उजाला के सहयोग से अशोक नगर में रक्तदान शिविर लगाऊंगा। -अखिल पाठक, अशोक नगर
एम. कॉम का स्टूडेंट हूं इससे पहले भी कई बार रक्तदान कर चुका हूं। अमर उजाला से इस कैंप की जानकारी मिली थी।
-नितेश कुमार, विजयनगर
विजनयगर क्षेत्र में काफी कम शिविर लगते हैं। अखबार से इस शिविर की जानकारी मिली इसलिए रक्तदान करने आया। मैं और लोगों को भी रक्तदान करने के लिए लोगों को भी जागरूक करूंगा। यह अच्छी मुहिम है। इससे बढ़कर जरूरतमंदों की सेवा और कोई नहीं हो सकती।- किशन कुमार, विजयनगर।
 
						
						

