छात्रों को बताया आपके सामने कुछ गलत हो रहा है तो उसे रोकें
इलाहाबाद। राजकीय इंटर कॉलेज के छात्रों के लिए शुक्रवार का दिन कुछ खास था। जन-मानस में भय का पर्याय मानी जाने वाली पुलिस के ग्रामीण क्षेत्र (यमुनापार)के कप्तान छात्रों के बीच शिक्षक की भूमिका में नजर आए। उन्होंने छात्रों से कहा कि हर नागरिक पुलिस है। आपके सामने कुछ गलत हो रहा है तो उसे रोकें। पुलिस से डरने की आश्वयकता नहीं है, पुलिस आपकी मदद के लिए है। यह बातें ‘अमर उजाला फाउंडेशन’ की ओर से शहर के राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित ‘पुलिस की पाठशाला’ में एसपी यमुनापार आशुतोष मिश्र ने कहीं। उन्होंने कहा कि सीमित संख्या में पुलिस बल हर समय मदद के लिए आपके पास नहीं पहुंच सकती, इसके लिए हर नागरिक को आगे बढ़कर पुलिस की भूमिका निभानी होगी।
सदाचार एवं कानून व्यवस्था के शिक्षक के रूप में छात्रों के बीच उतरे एसपी यमुनापार आशुतोष मिश्र ने बच्चों से बचपन से ही नियमों के पालन करने की आदत डालने की बात कही। उन्होंने कहा कि इससे वह समाज को सही राह दिखा सकेंगे। उन्होंने छात्रों से यातायात के नियमों का बढ़-चढ़कर पालन करने को कहा। इसको तोड़ने वाले को पहले समझाएं, नहीं मानने की स्थिति में इस बात की शिकायत पुलिस को 100 नंबर डायल करके दें। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें समाज में कहीं भी कुछ गलत दिखाई पड़ता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। उन्होंने छात्रों से कहा कि वह अर्जुन की तरह लक्ष्य तय करें तभी सफलता मिलेगी। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि यदि आपके सामने कुछ गलत हो रहा है तो उसे रोकें। उन्होंने कहा कि लोग पढ़े-लिखे हैं, इसलिए कानून व्यवस्था के पालन में उनका पुलिस को अधिक सहयोग मिल रहा है।
एसपी यमुनापार आशुतोष मिश्र ने कहा कि पुलिस की भूमिका लगातार बढ़ रही है। बुजुर्गों एवं युवाओं की मदद से शांतिपूर्वक त्यौहार सम्पन्न करवाया। कस्बे के युवाओं ने मानव श्रृंखला बनाकर मुहर्रम एवं दुर्गापूजा पूरी करवाई।
राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रणवीर सिंह ने अतिथि का स्वागत करने के साथ अमर उजाला की इस पहल की सराहना की। पुलिस की पाठशाला की एक-एक कड़ियों को आपस में जोड़ते हुए उसका सफल संचालन विद्यालय के शिक्षक प्रभाकर त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य द्वय मो. इरफान, सीएल यादव एवं शिक्षकों एसपी पांडेय, आशुतोष मिश्र, मेवालाल यादव, राजेश यादव ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग किया।
छात्रों ने किया सवाल-जवाब
पुलिस की पाठशाला के दौरान जीआईसी के छात्रों ने पुलिस अधीक्षक यमुनापार से खूब सवाल किए। दसवीं के छात्र अनिरुद्घ तिवारी ने कहा कि पुलिस का सर्विलांस सेल आखिर में अपराध को पकड़ने में सफल क्यों नहीं होता। दसवीं के ही अजय कुमार ने कहा कि पुलिस अक्सर पिट जाती है, इसके बाद भी उनमें एकता नहीं आ रही है। दसवीं के ही शिवकुमार ने कहा कि कई जगह यह बात सामने आती हैं कि पुलिस खड़ी रहती है, अराजक तत्व कमजोरों की पिटाई करके चले जाते हैं। वहीं दसवीं के छात्र पंकज कुमार ने अपने परिवार पर बीती एक घटना का जिक्र करके एसपी यमुनापार का ध्यान खींचा। इस पर एसपी यमुनापार ने उस छात्र के परिवार की पूरी मदद का आश्वासन दिया।
नियम पालन की सीख
राह चलते यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़ता है तो तत्काल इसकी जानकारी 100 नंबर पर दें।
राह चलते सड़क पर वाहन का हार्न बजाने से बचें
नशीले पदार्थ के सेवन करने वालों से दूर रहें, जानकारी पुलिस को दें
ट्रैफिक नियमों का पालन करें, इससे व्यवस्था बनाने में मदद मिलेगी।
‘अमर उजाला फाउंडेशन’ के कार्यक्रम पुलिस की पाठशाला में शिक्षक एवं मार्गदर्शक की भूमिका में नजर आए एसपी यमुनापार आशुतोष
 
						
						