छात्रों को बताए पुलिसिंग के तौर-तरीके

31 अक्टूबर, 2017 (मंगलवार) को झाँसी रोड स्थित बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल, उरई में अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया. पाठशाला को एसएसपी सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने संबोधित किया और छात्रों को बताया की पुलिसिंग के तौर-तरीके के बारे में बताया. एसएसपी ने फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से पुलिस और युवा पीढ़ी के बीच एक बेहतर संवाद के साथ एक दूसरे की दिक्कतों को समझने का भी मौका मिलाता है.